जनवरी से टिका करण शुरु देश में : बोले कैंद्र स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

नयीदिल्ली (क्रांति ओडिशा न्यूज), भारत में कोरोना को मात देने के लिए टिका करण शुरु होगा अगले जनवरी से बोले कैंद्र स्वास्थ्य मंत्री डोक्टर हर्षवर्धन.
टिकाकरण में स्वास्थ्य कर्मि,कोरोना योद्धाओं ,पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता दीजायेगी.मंत्री बोले भारत में कोरोना से ठीक हुए रोगियों की संख्या विश्व में सबसे ज्यादा है.97 लाख रोगी यहाँ कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.