राम मंदिर निर्माण में 1लाख रुपये अनुदान करेंगे अभिषेक जोशी

कटक : अयोध्या में प्रभु राम का भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होगया है। इस पवित्र राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए राम जन्म भूमि न्यास के तरफ से राम भक्तो से अनुदान की अपील की गयी है। ट्विटर के जरिये राम जन्म भूमि न्यास ने सूचना देते हुए कहा कि आनेवाली मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक सभी राम भक्तो से अनुदान लेने की मोहिम चलाई जाएगी। इस मोहिम के तहत सभी राम भक्तो से मंदिर निर्माण के लिए अनुदान ग्रहण किया जाएगा।राम जन्मभूमि न्यास की इस अपील के बाद ओड़िशा सुरक्षा सेना के अध्यक्ष तथा क्रांति ओड़िशा मीडिया के मुख्य संपादक अभिषेक जोशी ने 1 लाख रुपये की धनराशि दान देने की घोषणा की है। श्री जोशी ने कहा कि “प्रभु राम हमारे अस्मिता के प्रतीक है। सालो के इंतजार के बाद वह खुशियों की घड़ी आयी है , जब हम सभी राम भक्त अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर के दर्शन अपनी आंखों से कर सकेंगे। इस महान शूभ कार्य मे अपने आपको अनुदान के जरिये शामिल करने का मुझे सौभाग्य मिला है, मै इस महान कार्य मे मेरे सभी साथियों से अनुरोध करता हूँ कि वे सब दिल खोल कर मंदिर निर्माण कार्य मे अपना अनुदान दे।गौरतलब रहे कि मंदिर के शिलान्यास के समय भी श्री जोशी ने 11,000 रुपये की धनराशि देकर मंदिर कार्य ने अपना सहयोग दिया था।

You may have missed