गोवा में गौमांस(बीफ) संकट  : भाजपा सिएम सप्लाइ करायेंगे

पानाजी, बैंगलुरू, क्रांति ओडिशा न्यूज : गोवा डामन ड्यू का प्रमुख त्योहार है एक्समस. इस समय गोवा के अधिसंख्य इसाई समुदाय के लोग गौमांस(बीफ) से तरह तरह के ब्यंजन बनाते हैं.

बीफ यहाँ मुख्यतया कर्नाटक से आया करता है.वहाँ गौहत्या बंदी कानून लागू होगया है.इसलिए वहाँ से बीफ सप्लाई बंद बराबर है.इसबीच में गोवा के बीफ ब्यापारियों ने गोवा के भाजपा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बीफ सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया है.

उल्लेखनीय है कि गोवा के भाजपा मुख्यमंत्री ने इसाई जनता को आश्वासन दिया है कि उन्हें जैसे भी हो दो दिन में बीफ उपलब्ध करायेंगे.

You may have missed