नकली सोया बडी कारखाना पकडा गया, मालिक पवन कुमार मोदी गिरफ्तार कटक में

कटक, जगतपुर, यहाँ इंडस्ट्रियल इस्टेट में एक नकली सोयाबीन बडी कारखाने पर पुलिस, मुनिसपाल हेल्थ विभाग ने अचानक धावा बोला. धावे में उनके हाथ लगी अनेक खतरनाक चीजें.
चीन के वुहान शहर से खतरनाक केमिकल मंगाकर यहाँ सोयाबीन बडी तैयारी में मिलाया जाता था.बंद फैक्ट्री में सारे नकली,मिलावट का काम धडल्ले से होरहा था .
बिना फुड लाइसेंस के कारोबार होता था यहाँ.10 लाख से उपर का केमिकल, मशीन एवं सोयाबीन बोरे जब्त हुए.मालिक पवन कुमार मोदी एवं एक कर्मचारी की गिरफ्तारी हुई.ये सारे ओपरेशन डिसिपि पुलिस के आदेशानुसार हुए.
You must be logged in to post a comment.