कटक में कूडे से खाद बनना प्रारंभ चौधुरी बाजार में

कटक,शहर के 21नंबर वार्ड के अंदर मुनिसपाल कोर्पोरेशन द्वारा मुनिसपाल कार्यालय के निकट कूडे से खाद बनाने का कार्य शुभारंभ किया गया है. यहाँ 5 टन रोज कूडे से खाद बनाने की ब्यवस्था की गयी है.
दूसरी ऐसी ही ब्यवस्था 54 नंबर वार्ड के अंदर पोतापोखरी में भी की गयी है. यहाँ भी दैनिक 5 टन कूडे से खाद बनेगी.आम लोगों को यहाँ से खाद बेची जायेगी.