ओडिशा मौसम समाचार : धीरेधीरे ठंड बढ रही ; 2021 नये साल से ठंड जोरदार

भुवनेश्वर, पूरे ओडिशा में आहिस्ते आहिस्ते ठंड बढती जारही है.ठंड का प्रकोप बढता जारहा है.राज्य के अंदरूनी इलाकों में ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ रहा है.

अगले 36 घंटों में पूरे राज्य में 4-5 डिग्री की तापमान में गिरावट का ओडिशा के मौसम विभाग ने आकलन किया है.नये साल तक 6 डिग्री की तापमान में गिरावट आनेका आकलन है.

You may have missed