मेष- आज आपके लिए बड़प्पन दिखाने का दिन है, इसलिए छोटी-छोटी दिक्कतों या गलतियों को इग्नोर करें, ऐसा न कर आप धैर्य खोने के साथ काम में भी नुकसान उठा सकते हैं. अभिनय-कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. जो कॉस्मेटिक का कारोबार कर रहे हैं, उनको लाभ प्राप्त होगा.
वृष- आज दोस्त या रिश्तेदार में संकट में आपसे सहयोग मांग सकते हैं, अगर सक्षम हैं तो बिल्कुल टाममटोल न करें. आपका समर्पण के साथ उनकी मदद करना संबंधों को नई ऊर्जा देगा. टीम वर्क में काम करना बहुत जरूरी होगा. कारोबारी वर्ग जो साझेदारी में काम कर रहे हैं, उन्हें पार्टनर के प्रति व्यवहार में और सुधार करें.
मिथुन- आज सुख सुविधाएं और विलासिता के संसाधन बढ़ेंगे. खरीदारी के दौरान जरूरत के सामान पर अधिक फोकस करना लाभदायक होगा. ऑफिस में तकनीकी का भरपूर इस्तेमाल करें.अगर किसी को ब्याज पर रकम उधार दे रहे हैं तो वापसी में ब्याज के तौर पर अच्छा मुनाफा होगा. दवाइयों का कारोबार करने वालों को थोड़ी सजगता बरतने की जरूरत है.
कर्क- आज के दिन भी कल की तरह मन कर्म में नहीं बल्कि आराम में अधिक लगने वाला है. कार्यस्थल पर सौंपी जा रही जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता बनाए रखना होगा. बॉस की नजर काम से अधिक परफार्मेंस पर है. ऑफिशियल कार्य को टेक्नोलॉजी के माध्यम से यदि निपटाएंगे तो अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
सिंह- आज मन शांत और खुद को केंद्रित करें. विरोधी आपको उकसा कर विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश करेंगे. मुनाफा कमाने के लिए कोई गलत रास्ता न चुनें. नौकरी कर रहे हैं तो बॉस की बातों को पूरी तत्परता से लागू करें. ऑफिस में काम के दौरान कोई भी नियम न तोड़ें. जो लोग गिफ्ट आइटम या डेकोरेशन से जुड़े सामान का बिजनेस करते हैं, वह अच्छा मुनाफा पाएंगे.
कन्या- आज के दिन बातचीत का रवैया अच्छा रखें और सबसे घुलमिल कर रहें. विरोधियों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत होगी. पूरे परिश्रम और ठोस कार्ययोजना के बूते शत्रुओं को पछाड़ने में सफलता मिलेगी. कारोबार कर रहे लोगों को उनके विश्वासपात्र धोखा दे सकते हैं.
तुला- आज कामकाज को लेकर उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा, संभव है कि पहले पूरे कर चुके काम दोबारा करने पड़ जाएं. ऐसे अपनी सेहत और क्षमता पर फोकस करना होगा. काम का बोझ बढ़ने पर खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखें. कारोबारी वर्ग के लिए विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, आपकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
वृश्चिक- आज के दिन कितनी भी मुश्किल हो, आपको सच का साथ नहीं छोड़ना है, क्योंकि अंत में विजय उसी की होनी है. परिश्रम में कमी न आने दें. कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है लेकिन नई जिम्मेदारी के साथ काम के नए मौके बनेंगे. व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के प्रति सावधान रहना होगा. किसी बड़े भागीदार से मनमुटाव हो सकता है.
धनु- आज दिन की शुरुआत श्री गणेश के दर्शन और उपासना से करें. उनके आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम बनते नजर आ रहे हैं. नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और तरक्की और ओहदा भी प्राप्त होगा. कपड़े से जुड़े कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. लंबे समय से दुकान को अपग्रेड नहीं किया है तो अब करना चाहिए.
मकर- आज के दिन चुनौतियों के साथशुरुआत हो सकती है तो वहीं दूसरी ओर खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. ध्यान रखें कि बॉस को किसी भी बहस में तीखी प्रतिक्रिया न दें. अगर कोई नया प्रोजेक्ट हाथ में आया है तो पूरी सतर्कता और समर्पण के साथ काम करें, इसमें लापरवाही नुकसानदेह हो सकती है. कपड़ा कारोबारियों को मुनाफा होगा, सजगता के साथ मुनाफे पर ध्यान दें.
कुम्भ- आज खुद के विवेक और समझ पर भरोसा करना लाभप्रद होगा. कठिन मुद्दों पर आपके समझदारी भरे फैसले सफलता दिलाएंगे. समय का पूरा उपयोग करते हुए समय रहते हुए सभी कामकाज निपटाएं. विदेश में पढ़ाई या नौकरी खोज रहे लोगों को निराशा होगी. मगर प्रयासों में कोई कमी न आने दें, जल्द परिस्थितियां आपके अनुकूल होती दिख रही हैं.
मीन- आज खुद को रचनात्मक बनाने की जरूरत है. ऐसे में जीवन से लेकर कामकाज तक में कुछ नया जोड़ना लाभप्रद होगा. नए विचार और कदम कारगर रहेंगे, लाभ की दशा बन रही है. कार्यस्थल पर परिश्रम से किया काम तरक्की की ओर ले जाएगा.