262 करोड़ जीएसटी ठगी में राउरकेला के संतोष कुमार गप्ता गिरफ्तार

क्रांति ओडिशा न्यूज

262 करोड़ जीएसटी ठगी में राउरकेला के संतोष कुमार गप्ता गिरफ्तार

राउरकेला, एक बडे जीएसटी ठगी मामले में इस्पात नगरी राउरकेला के संतोष कुमार गुप्ता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये हैं.इन पर आरोप है कि 262 करोड़ की जीएसटी ठगी इन्होंने की है.

उल्लेखनीय है कि संतोष ने 10 नकली कारखानों को चला रखा था.राज्य बाहर के ब्यापारियों की भी इस 262 करोड़ जीएसटी ठगी में भागीदारी है,ऐसा आकलन सरकार ने लगाया है.

गौरतलब है कि जीएसटी ठगी में राउरकेला भारत का प्रमुख केंद्र के रुप में उभरा है,जब से देश भर में जीएसटी लागू हुई है.

You may have missed