हाइस्कूल में होंगी गर्मी छुट्टी , दुर्गा पूजा छुट्टी

क्रांति ओडिशा न्यूज
हाइस्कूल में होंगी गर्मी छुट्टी , दुर्गा पूजा छुट्टी
भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने राज्य भर के विद्दालयों के लिए अभी से आने वाले गृष्मावकाश के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी है.यह छुट्टी मई 6 से प्रारंभ होकर 18 जुन तक रहेगी.
ठीक इसी तरह ओडिशा सरकार ने आगामी दुर्गा पूजा छुट्टी की भी घोषणा कर दी है.यह दुर्गा पूजा छुट्टी 9 दिन के लिए होगी.ओक्टोबर 11 से 20 ओक्टोबर तक 9 दिन स्कूल बंद रहेंगे.