ओडिशा मौसम समाचार :5 दिनों में 6 डिग्री नीचे होगा तापमान

भुवनेश्वर, कल से पूरे राज्य में ठंड का प्रकोप बढेगा. 5 दिनों में 6 डिग्री तापमान नीचे जाने का आकलन राज्य के मौसम विभाग ने लगाया है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 29•5 डिग्री, निम्नतम 16•2 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 29•9 डिग्री तथा निम्नतम रहा 17•8 डिग्री.