मेष – आज कुछ बड़ी जिम्मेदारियों के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें. आलस्य से पूरी तरह दूरी रखने की जरूरत है, बनते काम बिगड़ सकते हैं. ऑफिस में विवाद की स्थिति बन सकती है, आवेश में आकर कोई फैसला लेना नुकसानदेह हो सकता है.
वृष- आज लोग सगा बनकर झूठ बोलते हुए अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं. नौकरी छोड़ने का विचार मन में आ रहा है तो फिलहाल परहेज रखें, भविष्य में स्थितियां ठीक होंगी, तब प्लानिंग कर सकते हैं साथ ही सहकर्मियों से अच्छे तालमेल के साथ नेटवर्क बढ़ाएं. कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो कार्य योजना तैयार करें, लेकिन फैसला थोड़ा रुक कर लें. बिना सोचे समझे कहीं भी निवेश धन डुबा सकता है.
मिथुन- आज ग्रहों की स्थिति सफलता दिलाने वाली है. ऐसे में जरूरी है कि पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास बटोर कर काम करें, सफलता मिलती दिख रही है. सभी से सहयोग मिलेगा और नई नौकरी के लिए कोशिश कर रहे हैं तो प्रयास के लिए अच्छा समय है. इलेक्ट्रॉनिक या बिजली उपकरणों का काम कर रहे हैं तो घाटे की आशंका लग रही है.
कर्क- आज के दिन आर्थिक समस्या घेरती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन आपकी पॉजिटिविटी आपको कामयाबी की ओर ले जाएगी. व्यस्तता का दबाव बढ़ेगा, जिसका असर स्वास्थ्य पर दिख सकता है. काम आसान बनाने के लिए बेहतर ढंग से प्लानिंग करते चलें. सोच-समझकर ही बड़े निर्णय लें. कार्यस्थल चाहे वो नौकरी हो या कारोबार की दिक्कत घर में साझा करने से बचें.
सिंह- आज के दिन अपनी वाकपटुता से लोगों को अपने पक्ष में रखने में कामयाब रहेंगे. आज मन में कई तरह के विचार उमड़-घुमड़ कर असमंजस पैदा कर सकते हैं. मार्केटिंग-विज्ञापन से जुड़े लोगों की उन्नति होने की संभावनाएं दिख रही हैं. व्यापार और करियर को लेकर किसी पुराने मित्र से लाभ मिल सकता है. बीते दिनों की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
कन्या – आज के दिन कुछ चौंकाने वाली घटनाएं हो सकती हैं. दूसरों से बिगड़े संबंध और काम बनेंगे. कर्ज लेने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ दिन ठहरना होगा. ऑफिस में भी लोग आप से संतुष्ट रहेंगे. पार्टनरशिप का काम फायदा देगा और कोई नई डील भी हाथ लग सकती है.
तुला- आज के दिन बेवजह का तनाव कार्य से भटका सकता है. पहले से सोचे गए कामों को पूरा करने में कड़ी चुनौतियां सामने आ सकती हैं. नौकरी से जुड़े लोगों का कार्य उनके हिसाब से नहीं चल रहा है तो धैर्य रखते हुए आने वाले समय पर छोड़ देना बेहतर होगा. व्यापार में जिन लोगों का सरकार से संबंधित कोई कार्य नहीं बन पा रहा था वह आज सफल होगा.
वृश्चिक- आज तनावमुक्त रहने और मनचाहा काम करने की दिन है. कई दिनों से काम के बोझ के चलते थकान महसूस हो रही है तो आराम करना ऊर्जावान बनाएगा. आज ऑफिस की स्थितियां भी आपके अनुकूल रहेंगी. कारोबारी वर्ग के लिए समझदारी और पुराना अनुभव काम में फायदेमंद होगा. किसी को दिया उधार वापस मिल सकता है. काम बनते नजर आएंगे.
धनु- आज आधे दिन तक स्थितियां चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं. संबंधों में तालमेल बढ़ाने का प्रयास करते रहें. काम में व्यस्तता भी बढ़ सकती है, इसके लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार करके रखें. ऑफिस में आप कड़ी मेहनत-धैर्य के बूते सफलता और सम्मान पाएंगे. टेक्सटाइल से जुड़े कारोबारियों को लाभ की पूरी संभावना है.
मकर- आज ग्रहों की स्थितियां बता रही हैं कि अधिक से अधिक लोगों से संपर्क बनाना आपके लिए फायदेमंद होगा, न केवल आजीविका बल्कि सामाजिक तौर पर भी आप को इसका लाभ मिलेगा. अपने हाथों की सुरक्षा करें, अगर मशीन से कोई काम कर रहे हैं तो बेहद सजग रहकर निपटाएं, चोट लग सकती है.
कुम्भ- आज भाग्य में बढ़ोतरी होगी और यह आपके लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी. मन आलस्य और विलासिता की ओर खींच सकता है. नौकरी में आज आप का प्रदर्शन अच्छा होगा, जिससे बॉस और उच्च अधिकारियों के आप विश्वास पात्र बनेंगे. बड़े ग्राहकों के साथ कारोबारियों को छोटी-छोटी बातों को लेकर कहासुनी से बचने की जरूरत है.
मीन- आज विरोधियों के सामने खुद को पूरी मजबूती के साथ पेश करने की जरूरत है. दूरसंचार कंपनियों में काम कर रहे लोगों को प्रमोशन की संभावना है. कपड़े के कारोबारी अगर नया माल खरीदना चाहते हैं तो समय सही है, लेकिन जिनका सरकारी काम रुका है, उन्हें और प्रयास की जरूरत है. महिलाओं को सामाजिक दायरा बढ़ाते हुए आसपास के लोगों की मददगार बनने का प्रयास करना चाहिए.