कोरोना काल में चुनाव आयोजन सियासी दलों के भिन्न भिन्न मत

नयीदिल्ली, भुवनेश्वर, इसी साल भारत में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव आसन्न हैं. इसी साल अनेक राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं. भारत के चुनाव आयोग ने कोरोना जनित समस्या के कारण देश भर में चुनाव कैसे हो,किस तरह इसका संचालन किया जाये, इत्यादि विषय पर सियासी दलों से सुझाव आमंत्रित किये हैं. राजनीतिक दलों ने भी तत्परता दिखाते हुए अपने अपने सुझाव, प्रस्ताव चुनाव आयोग को प्रेषित किये हैं. लेकिन उनके प्रस्तावों में भिन्नता देखी जारही है.

कांग्रेस का विचार है कि बडी कोई सभासमितियों में नहीं जाकर केवल मतदाताओं के घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया जासकता है. वहीं बिजु जनता दल का विचार है कि इस संबंध में दल के सभापति यानि ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ही निर्णय लेंगे. राज्य भाजपा का चुनाव के बारे में स्पष्ट मत है कि कोरोना महामारी में चुनाव नहीं होना चाहिए. महामारी में कमी आने पर कुछ बंदिशों के साथ चुनाव कराना उचित है.

You may have missed