5 साल की ‘परि ‘को आज होता 6 साल,उसका आज था जन्मदिन : दुष्कर्म पश्चात परी की हत्या ; हत्या को लेकर हाइकोर्ट नाराज

क्रांति ओडिशा न्यूज

5 साल की ‘परि ‘को आज होता 6 साल,उसका आज था जन्मदिन : दुष्कर्म पश्चात परी की हत्या ; हत्या को लेकर हाइकोर्ट नाराज

कटक,नयागढ, भुवनेश्वर, नयागढ की मासूम कन्या ,शिशु नन्ही परी का अपहरण कर ,उसके साथ दुष्कर्म किया गया, उसके पश्चात परी की हत्या भी कर दीगयी. हत्यकारी अभी भी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर है.विधानसभा से लेकर पूरे ओडिशा में परी की गुमशुदगी, दुष्कर्म और हत्या का मामला राजनीतिक हलकों तथा मीडिया में छाया हुआ है.

ऐसे में अब पुलिस परी के साथ दुष्कर्म और हत्या कन्फर्म कर चुकी है.हत्यकारी की तलाश जारी है.कटक में ओडिशा हाइकोर्ट ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए सरकार से पूछा है कि अभी तक परी का हत्यकारी पकडा क्यों नहीं गया ?

उल्लेखनीय है कि इसकेस की अगली सुनवाई आगामी 24 तारीख को है ,तब तक बंद लिफाफे में इसकी रिपोर्ट हाइकोर्ट में आनी चाहिए ,ऐसा आदेश जारी हाइकोर्ट से हुआ है.

गौरतलब है कि आज जन्मदिन के मौके पर नन्ही परी के माँ बाप ने बडे ही दुखी मन से कहा कि ऐसा दुख किसी के जीवन में न आये.

You may have missed