ओडिशा में विधायकों, मंत्रियों की कुछ नहीं चलती केवल गुलामों (अधिकारियों) की चलती : कांग्रेस प्रवक्ता भक्त दास

क्रांति ओडिशा न्यूज

ओडिशा में विधायकों, मंत्रियों की कुछ नहीं चलती केवल गुलामों (अधिकारियों) की चलती : कांग्रेस प्रवक्ता भक्त दास

भुवनेश्वर, एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता तथा पूर्व मंत्री भक्त चरण दास ने नवीन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओडिशा में विधायकों, मंत्रियों की कुछ नहीं चलती है.यहाँ सिर्फ और सिर्फ गुलामों यानि अधिकारियों की ही चलती है.

उन्होंने आगे और कहा कि विधायक, मंत्री लोग जन साधारण समस्या पर अपनी आँखें मूँदे बैठे रहते हैं.प्रशासनिक अधिकारियों का यहाँ राज चल रहा है.विधायकों, मंत्रियों से कोई पूछता नहीं, उनकी कुछ चलती नहीं.

ओडिशा के प्रत्येक जिले में कलेक्टर बिजु जनता दल के एजेंट जैसे कार्य करते हैं.जो इनकी नहीं सुनता, उनको ये हैरान, परेशान करते हैं.ऐसे में इन गुलामों के शासन से ओडिशा वासी खासे आजकल नाराज चल रहे हैं.

You may have missed