श्रीलिंगराज मंदिर हेतु स्वतंत्र कानून  :  श्रीजगन्नाथ मंदिर तर्ज पर संस्कार

क्रांति ओडिशा न्यूज

श्रीलिंगराज मंदिर हेतु स्वतंत्र कानून  :  श्रीजगन्नाथ मंदिर तर्ज पर संस्कार

भुवनेश्वर, श्रीलिंगराज मंदिर की देखभाल अब सरकारी इंडावमेंट नहीं करेगी. इसके बदले श्रीलिंगराज मंदिर की देखभाल, प्रशासनिक कार्यवाही वगैरह के लिए ओडिशा सरकार ने श्रीजगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर एक संचालन समिति को सौंपने का निर्णय लिया है.

इसके लिए नवीन ने 2 दिसंबर को बोला था.आज उन्होंने अपना वादा निभाया. इस आशय की घोषणा का श्रीलिंगराज मंदिर के सेवायतों ने स्वागत किया है.

You may have missed