पुलिस का जुआ अड्डे पर धावा  : 7 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

क्रांति ओडिशा न्यूज

पुलिस का जुआ अड्डे पर धावा  : 7 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

जयपुर, कोरापुट,जिले के जयपुर थाना पुलिस ने एक जुए अड्डे पर अचानक धावा बोला. पुलिस की वहाँ पहुंचने पर आँखें फटी की फटी रहगयी.

वहाँ कुल 9 लोग जुआ खेल रहेथे.उन 9 जुआडियों में 7 महिला जुआडी शामिल थी.पुलिस को देखते ही 7 मे से 5 महिला जुआडी पिछले दरवाजे से भाग गयी.बाकी 2 महिला जुआडी तथा 2 पुरुष जुआडियों को पुलिस पकडकर थाने लेआयी.पुलिस ने 12350 रुपयों की भी जब्ती की है.