मौत का तेल  : भारत में सर्वाधिक मौत ‘रिफाइंड तेल’ से

नन्द किशोर जोशी

एक रिसर्च के अनुसार यह पाया गया है कि भारत में सबसे ज्यादा मौतें अगर किसी कारण से होरही है , तो वह है ‘रिफाइंड तेल ‘. रिफाइंड तेल से एंग्जाइटी की समस्या पैदा होती है. रिफाइंड तेल  हाइड्रोजेनिकृत होता है और गर्म होने पर ट्रांसवसा बनाता है. ट्रांसफेट रक्त के प्रवाह को दबा देता है.इससे एंग्जाइटी और डिप्रेशन बढ जाता है,जिससे मनुष्य की मृत्यु होजाती है. अतः सबसे खतरनाक कोई तेल है तो वह है रिफाइंड तेल.

केरल आयुर्वेद यूनिवर्सिटी रिसर्च सेंटर के अनुसार भारत में हरसाल 20 लाख लोग इसी रिफाइंड तेल की वजह से मरते हैं.रिफाइंड तेल में तैयार भोजन करनेसे डिएनए डेमेज होता है, हार्टअटैक और ब्लोकेज की समस्या बढती है. इससे ब्रेन डेमेज, लकवा, शुगर,डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, कैंसर, इत्यादि बीमारियां होती हैं.इसके साथ हड्डियां कमजोर, जोडों में दर्द भी होता है ।

सरकार को चाहिए इसका प्रतिकार करे

You may have missed