जेल में है गैंगस्टर धलसामंत  : सिडिए घर से मिली बंदुकें,गोलियां

क्रांति ओडिशा न्यूज

जेल में है गैंगस्टर धलसामंत  : सिडिए घर से मिली बंदुकें,गोलियां

कटक,विगत 4 साल से कटक ख्यात धलसामंत गैंगस्टर भ्राता जेल में आराम फरमा रहे हैं.बाहर इनके गुर्गे इनका दोनंबरी साम्राज्य संभाले हुए हैं.

कल अचानक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने संध्या समय धलसामंत भ्राता के सिडिए आवास पर छापा मारा. छापे में दीवार खोदकर छिपायी गयी बंदुकें और अनेक अनेक गोलियां पुलिस के हाथ लगी. पुलिस डिसिपि के आदेशानुसार सारी पुलिसिया कार्यवाही धलसामंत भ्राताओं के घर कल शाम से कई घंटे चली.इसी छापेमारी के दौरान पुलिस को मिला बंदुकों का जखीरा, गोलियां.

ये सारी बंदुकें उत्तर प्रदेश से वाया कोलकाता बस के जरिये से बराबर आती थी.रंग के डिब्बों में गुर्गे रंग मिस्त्रियों की पोशाक पहन इन्हें लाना लेजाना करते थे.ये ही बंदुकें गैंग में शामिल कोलेज छात्रों को दीजाती थी ।

कटक पुलिस को बहुत बहुत बधाई

You may have missed