कटक शादियों में कोविद बंदिशें दिखी बेअसर : 100 की जगह 300 तक लोग आये

क्रांति ओडिशा न्यूज
कटक शादियों में कोविद बंदिशें दिखी बेअसर : 100 की जगह 300 तक लोग आये
कटक,शहर में शादी सिजन जोरों पर चल रहा है.चारों तरफ शादियों की धूम मची है.कोविद -19,कोरोना, कोरोना बंदिशों का कहीं कोई नामोनिशान तक नहीं है.मंदिर, होटल, कल्याण मंडप, खुला मैदान सब जगह धडल्ले से शादी समारोह आयोजित होरहे हैं.कोई पूछने वाला, देखने वाला नहीं है ,कितने मेहमान आये,कितने गये.
सामाजिक दूरता ,मास्क कहीं भी नजर नहीं आरहे हैं.पुलिस, मुनिसपालटि की तरफ से भी कोई जाँच नहीं दिखाई देरही. ऐसे में 100 की अनुमति है ,लेकिन 300 तक आदमी आराम से आजारहे हैं.