बीजू महिला जनता दल कटक का रक्त दान शिविर आयोजित

कटक : बीजू महिला जनता दल कटक और ओडिशा मो परिवार जीवन बिंदु कार्यक्रम के तहत  रक्त दान शिविर का आयोजन टाउन हॉल में किया गया। अध्यक्ष अनीता बेहरा के नेतृत्व मे कुल 72 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इस शिविर का उद्धघाटन बितास्मिता सामंत राय ने किया इस शिविर में मुख्य रूप से पूर्व विधायक देवाशीष सामंत्राय, सांसद सुभाष सिंह, मो सरकार मुख्य अरुण पटनायक कार्यक्रम में शामिल हुए ।

इस रक्त दान कार्यक्रम को सफल बनाने में बीजू महिला जनता दल कटक की कार्यकारी अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा, बीजू महिला जनता दल की प्रमुख नेत्री सुभद्रा, बीजू जनता दल प्रमुख रंजन बीसवाल, मधुसूदन साहू के साथ अन्य कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

You may have missed