किसानों ने सरकार का लिखित प्रस्ताव खारिज किया : आँदोलन होगा तेज,जोरदार

क्रांति ओडिशा न्यूज
किसानों ने सरकार का लिखित प्रस्ताव खारिज किया : आँदोलन होगा तेज,जोरदार
नयीदिल्ली, आँदोलन रत किसान नेताओं ने सरकार के मंत्रियों संग उच्च स्तर की बैठक में निकले प्रस्ताव को ठुकरा दिया है,लिखित प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
अब किसानों का आँदोलन तेज किया जायेगा, इसको धारदार किया जायेगा. टोल प्लाजा को 12 को खोल दिया जायेगा.14 को देश भर में धरना प्रदर्शन होगा.