विपक्षी नेता मिले राष्ट्रपति से किसान आँदोलन को लेकर

क्रांति ओडिशा न्यूज

विपक्षी नेता मिले राष्ट्रपति से किसान आँदोलन को लेकर

नयीदिल्ली, किसान आँदोलन अब किसान आँदोलन नहीं रहा ,सियासी आँदोलन का रुप लेचुका है.आज सियासी नेताओं ने पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद संग मुलाकात कर कृषि कानून पर चर्चा की.

राष्ट्रपति संग इस मीटिंग में कांग्रेस के राहुल गांधी, सिपिएम के सीताराम येचुरी, सिपिआइ के डी.राजा भी शामिल थे.