आज 11 से 3 भारत बंद  : भारत के बंद इतिहास में सबसे छोटा बंद ; 18 सियासी दलों का समर्थन

क्रांति ओडिशा न्यूज

आज 11 से 3 भारत बंद  : भारत के बंद इतिहास में सबसे छोटा बंद ; 18 सियासी दलों का समर्थन

नयीदिल्ली, भुवनेश्वर, भारत के बंद इतिहास में सबसे छोटा बंद आज है.यह बंद केवल 4 घंटे का है.दिन के 11 बजे आरंभ होकर दिनके 3 बजे तक का समय इसमें बंद समर्थन कारियों ने बंद के लिए दिया है.

इस भारत बंद को 18 राजनीतिक दलें समर्थन देरही हैं.अनेक श्रमिक संगठन, किसान संगठन, शिक्षक संगठन भी आज के किसानों द्वारा आह्वान किया गया बंद को समर्थन देरहे हैं.

ओडिशा सरकार ने बंद के मद्देनजर सारे कार्यालयों को बंद रखा है.बसें भी ओडिशा में बंद रखी गयी हैं.कांग्रेस ने राज्य में बंद का समर्थन किया है.वहीं बिजेडी बंद का समर्थन नहीं करती, लेकिन किसानों का समर्थन करती है । अपनी अपनी ढपली, अपना अपना राग