ओडिशा मौसम समाचार : आज 10 जिलों में घनघोर कुहासा

क्रांति ओडिशा न्यूज

ओडिशा मौसम समाचार : आज 10 जिलों में घनघोर कुहासा

भुवनेश्वर, आजकल पूरे ओडिशा में मौसम में ठंडक विराजमान है. तटीय जिलों समेत अनेक जिलों में कुहासा रात्रि समय छाया रहता है.

खासतौर पर कटक,जाजपुर, केंद्रापाड़ा, बालेश्वर, भद्रक,जगतसिंहपुर, बरगढ,बौद्ध, सोनपुर, नयागढ इत्यादि जिलों में मध्यरात्रि से भोर तक कुहासा रहने का आकलन मौसम विभाग ने लगाया है.इसके लिए डिजि पुलिस तथा परिवहन कमिश्नर को पत्र लिख कर एसआरसी ने सतर्क रहने के लिए सूचना दी है.

You may have missed