राजस्थान सियासत अपडेट्स : राजस्थान एसओजी पुलिस पहुंची होटल के अंदर मानेसर में

जयपुर, मानेसर,राजस्थान के जयपुर से आयी एसओजी पुलिस हरियाणा के मानेसर पहुंच , होटल के अंदर दाखिला लेना चाहती थी, राजस्थान के 19 बागी विधायकों से मिलने के लिए. शुरू में राजस्थान पुलिस की हरियाणा पुलिस संग काफी नोंकझोंक हुई, राजस्थान पुलिस के एसओजी टीम के होटल प्रवेश को लेकर , लेकिन अंत में मामला सुलझाया गया. अब राजस्थान की पुलिस होटल के अंदर पहुंच गयी है.
गौरतलब है कि पिछले 7 दिन से सचिन पायलोट कैमरे के सामने आ नहीं रहे हैं.राजनीतिक पंडित तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. इधर कांग्रेस और भाजपा में राजस्थान की सियासत को लेकर वार पलटवार काफी तेज होगया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा राजस्थान में गेहलोट सरकार को गिराने में आतुर है. उधर भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार यह है कि कांग्रेस के घर में आग लगी है , खुद के चिराग से और कांग्रेस बेवजह ठिकरा फोडना चाहती है भाजपा के सिर.