क्रांति ओडिशा न्यूज

कटक में कोरोना नीचे की ओर

कटक,शहर में कोरोना रोगियों का ग्राफ लगातार नीचे की ओर जारहा है.कटक जिले के गांवों से भी लगभग ऐसे ही समाचार प्राप्त होरहे हैं.कटक शहर के 5 कोवद केयर अस्पतालों में मरीजों की संख्या 90 के आसपास है.मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट के चलते कोवद केयर अस्पताल बंद होने के कगार पर हैं.आज ‘सन’अस्पताल इसी सिलसिले में बंद होरही है.