बाइक पिछे सवारी भी हेलमेट पहनना बाध्य

कटक, ओडिशा सरकार ने निर्णय लिया है कि बाइक पर बैठी पिछे की सवारी को भी हेलमेट पहनना बाध्य है.बिना हेलमेट के अगर पिछे की सवारी बैठती है तब बाइक चालक की ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होगी.

पहले केवल बाइक चालक ही हेलमेट पहनते थे,अब पिछे की सवारी को भी हेलमेट पहनना पडेगा. सुप्रीमकोर्ट कमिटी के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने यह फैसला किया है.

इससे आकलन किया जारहा है कि 41% एक्सिडेंट मृत्यु में कमी आयेगी ः बेहतरीन कदम सबके हित में

You may have missed