ज्ञान का केंद्र होगा भारत : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

क्रांति ओडिशा न्यूज

ज्ञान का केंद्र होगा भारत : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

भुवनेश्वर, यहाँ के आइआइटी के समावर्तन उत्सव को ओनलाइन द्वारा संबोधित करते हुए दिल्ली से भारत के शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश अब ज्ञान का केंद्र बनने वाला है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के चलते भुवनेश्वर के आइआइटी का समावर्तन उत्सव को ओनलाइन आयोजन करना पडा.उत्सव में छात्र आदित्य पाल को राष्ट्रपति के स्वर्ण पदक से नवाजा गया.इसके अलावा और 3 विद्दार्थी को स्वर्ण तथा 18 को रजत पदक से नवाजा गया.