लायन क्लब ओफ़ कटक पर्ल का सेवा कार्य

कटक : लायन क्लब ओफ़ कटक पर्ल का सप्ताह व्यापी सेवा परियोजना समापन हुआ है। सम्पत्ति मोड़ा एवं मंजु सिपानी की अध्यक्षता में निरंतर चौमुखी सेवा कार्यों में अग्रसर है। सूचना मुताबिक जरूरतमंद एवं विशेष कर दिव्यांग लोगों को पंद्रह सौ रज़ाई वितरण की जा चुकी है ।
साथ ही साथ तीन दिसम्बर अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस सहाय स्कूल , इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ पर्ल द्वारा पालन किया गया । सहाय की सचिव मृणालिनी पाढ़ी के संचालित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार त्रिपाठी ओडिशा स्टेट ब्रांच यूथ रेड क्रॉस ऑफिसर – इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी , सम्मानित अतिथि डॉ विनायक प्रसाद प्रुस्टी, डायरेक्टर, सेंट्रल रेड क्रॉस ब्लड बैंक, कटक , सम्मानित अतिथि लायन सम्पत्ति मोड़ा, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर वोमेन एमपोवेरमेंट इंटर्नैशनल लायंस क्लबs, डिस्ट्रिक्ट 322C 5,लायन पर्ल अध्यक्ष मंजू सिपनी ,पर्ल सचिव सरला सिंघी सभी ने उपस्थित रह कर कार्यक्रम में योगदान दिया।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण श्रिहर्शा शुक्ला जो एक डेफ़ कलाकार हैं उनको सम्मान किया गया। ग़ौरतलब है कि शुक्ला जी द्वारा काग़ज़ के टुकड़ों द्वारा बहुत ही सुंदर तस्वीरें बनाई गयी है, वह विश्व स्तरीय कलाकार हैं ।अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस तीन दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है । हर साल पर्ल द्वारा भी इस दिन सेवा कार्य किए जाते हैं ।मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए उनकी ज़रूरत के अनुसार उन्हें उपहार भेंट दिए जाते है। इस साल भी पर्ल द्वारा सहाय के ६८ बच्चों के लिए कॉपी, पेंसिल, स्केल,पेन, ड्रॉइंग कॉपी, शार्पनर, बिस्कुट, चॉकलेट, मास्क दिए गए.

गौरतलब है कि पर्ल द्वारा सहाय एवं रमा देवी शिशु विहार (स्कूल फोर स्पेशीयल चिल्ड्रेन ) पर मानसिक एवं शारीरिक विकलांग बच्चों के लिए सोनम प्ले हाउस संचालित है, जिसमें बच्चों की जरूरत के अनुसार फिजियोथैरेपी उपकरण उपलब्ध हैं, एवं फिजियोथैरेपी शिक्षक द्वारा उन बच्चों को थेरपी दी जाती है, उन्हें भौतिक चिकित्सा दी जाती है ।फ़िलहाल कोरोना महामारी के मद्देनज़र स्कूल बंद रहने की वजह से ये थेरपी विद्यालय में बंद है, पर कुछ अत्याधिक जरूरतमंद को ये सेवा सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में उनके घर पर ही प्रदान की जा रही हैं। इन बच्चों के फिजियोथैरेपी ट्रेनेर का पूरा खर्चा पर्ल सदस्यों द्वारा वहन किया जाता है। ये सभी जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी चन्दा संतुका द्वारा प्रदान की गयी ।

You may have missed