श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : पुरी में स्थित हैं 374 मठ,आश्रम  ; मठ अस्तित्व खतरे में

क्रांति ओडिशा न्यूज

श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : पुरी में स्थित हैं 374 मठ,आश्रम  ; मठ अस्तित्व खतरे में

पुरी,आजकल कलयुग में विशेष कर कोरोना काल में सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार ,प्रसार हेतु बनाये गये मठों का अस्तित्व खतरे में मालूम पड रहा है.

अनेक मठ यहाँ जर्जर हालात में हैं.उनका अस्तित्व आजकल खतरे में आरखा है.ऐसाही एक प्राचीन मठ पुरी में है जिसका नाम है श्रीशंकरानंद मठ.यह मठ अनेक वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में है.

इस मठ के पुनरुद्धार और इसकी गौरवशाली परंपरा को बनाये रखने के लिए मठ परिसर में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया था.इस धर्मसभा की अध्यक्षता की थी पुरी के जगतगुरु स्वामी निश्चिलानंद सरस्वतीजी ने.उपस्थित सभी महानुभावों ने मठ के जीर्णोद्धार के लिए सहयोग की बात कही.

उल्लेखनीय है कि उक्त सभा एडांउमेंट ट्रस्ट बोर्ड एवं एतिह्य परिषद द्वारा आयोजित की गयी थी.गौरतलब है कि इस मठ का ओडिशा में धार्मिक दृष्टि से एक गौरवशाली इतिहास रहा है.पुरी में किसी जमाने में 752 मठ ,आश्रम थे.ये घटकर आज 374 मठ,आश्रम रह गये हैं.

You may have missed