आठगड समवाय बैंक ऋण घोटाला  : हाईकोर्ट में जनस्वार्थ मामला

क्रांति ओडिशा न्यूज

आठगड समवाय बैंक ऋण घोटाला  : हाईकोर्ट में जनस्वार्थ मामला

कटक,आठगड समवाय बैंक ऋण घोटाला का मामला अब ओडिशा हाइकोर्ट में पहुंच गया है. एक जनस्वार्थ मामले के तहत यह मामला ओडिशा हाइकोर्ट, कटक में पहुंचा है.

मामले की फरियाद में लिखागया है कि आमजन के करोडों का रुपयों का घोटाला हुआ है.इस केस में सिबिआइ या एसआईटी की माध्यम से जाँच करवायी जाये.इस मामले में मुख्य शासन सचिव समेत 8 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि कटक जिला कैंद्रीय समवाय बैंक के अध्यक्ष हैं वीरेंद्र प्रताप स्वांइ, ये ओडिशा में समवाय विभाग के मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वांइ के बडे भाई हैं.

You may have missed