मेष- आज के दिन आलस्य से बचना है तो वहीं दूसरी ओर वाणी पर भी संयम रखना होगा. जोखिम भरे निवेश लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों की सैलरी में वृद्धि होगी. कारोबार में नयी पहल करने का प्रयास करें. पार्टनरशिप में कार्य करने का प्रस्ताव मिल सकता है.आज के दिन समय आपके अनुकूल है. कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहें. आने वाला समय आपके लिए प्रभावशाली बनेगा.
वृष- आज के दिन कार्य में रुकावट की वजह से झुलझुलाहट हो सकती है. नौकरी में यदि कोई परिवर्तन को लेकर कोई निर्णय लेना चाहते हैं, तो जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. सहकर्मियों के साथ व्यवहार अच्छा रखें. जो लोग शेयर बाजार से संबंधित कारोबार करते हैं उन्हें बाजार के तेज-मंदी का रुख लाभ हो सकता है.इस समय आपके विचारों को सराहा जाएगा. किसी प्रकार का नया विचार कार्यक्षेत्र में आपको आगे बढ़ाएगा
मिथुन- आज के दिन सामाजिक रूप से काफी सक्रिय रहेंगे. अनावश्यक खर्चों पर भी अंकुश लगा कर रखना होगा, वहीं दूसरी ओर जरूरत न हो तो बड़े निवेश न करें. यदि आप अकाउंट से संबंधित नौकरी करते हैं, तो अलर्ट हो जाएं आपकी छोटी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. छोटे व्यापारी को प्रसार-प्रचार का सहारा लेना मुनाफा भरा हो सकता है. मन लगाकर काम करेंगे और नए तरीके अपनाएंगे. आप में ऊर्जा अधिक रहेगी और विचारधारा स्पष्ट रहेगी.
कर्क- आज के दिन लगभग सभी कार्यों को पूरा कर लें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारी कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. जो लोग आपसे ईर्ष्या करते हैं उनके साथ भी सामान्य व्यवहार रखना होगा. दिमाग में नए आइडिया आएंगे जो कि कर्मक्षेत्र में सहयोगी बन सकते हैं. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों के लिए दिन लाभकारी रहेगा.है.खर्चों की तरफ आपका ध्यान लगा रहेगा. कई काम आपके व्यर्थ जा सकते हैं. कार्य के प्रति प्रयासरत रहें.
सिंह- आज के दिन पूजा पाठ पर ध्यान देना चाहिए. काम का प्रेशर वर्तमान समय में अधिक चल रहा है तो रिफ्रेश करने लिए मनपसंदीदा कार्य कर सकते हैं. जो लोग संगीत क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, उनको भी प्रयास करते रहना चाहिए, प्रयासों से सफलता मिलने की संभावना है. लग्जरी वस्तुओं का व्यापार करने वाले व्यापारियों को आर्थिक नुकसान सकता है.काम को लेकर मन में चिंताएं बढ़ सकती हैं. कुछ नया कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए समय अच्छा है.
कन्या- आज के दिन मन प्रसन्न रहने वाला है, प्रयास मात्र की देरी है शक्ति एवं स्फूर्ति के साथ कार्य पूर्ण कर लेंगे. जो लोग सरकारी विभाग में कार्यरत हैं उन्हें अच्छे अवसर मिलेंगे, लेकिन निस्संदेह कार्यभार भी बढ़ेगा. कारोबार में नये प्रस्ताव आपको मिल सकते हैं, इसमें बिना सोचे-समझे हामी नहीं भरनी चाहिए.काम को लेकर परिस्थिति खास नहीं है. सफल होने के लिए आपको प्रयास करना पड़ेगा. बुद्धिमत्ता से काम करेंगे.
तुला- आज के दिन दूसरे शहर की यात्रा पर जा रहे हैं, तो अलर्ट रहें महामारी और सामान पर पैनी निगाह बना कर रखनी होगी. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्य की सराहना होगी. खुदरा व्यापारियों की कमाई कम होने से मानसिक दबाव रहा सकता है, तो वहीं दूसरी ओर पुराने निवेश उन्हें अच्छी सूचना दे सकते हैं.काम को लेकर आपका मन उलझा हुआ है. काम के प्रति आपको सजग रहना आवश्यक है. धैर्यपूर्वक काम करेंगे तो सफल होंगे.
वृश्चिक- आज के दिन अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचना चाहिए. वहीं दूसरी ओर यह भी ध्यान रहें कि इमोशन कर कोई अपना उल्लू सीधा न करने पाएं. बॉस के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उनके बताएं कार्यों को अनदेखान न करें. इधर-उधर की बाते करने वालों से बचकर रहना होगा. व्यापार की बात करें तो नयी डील हो पाने में सफलता मिलेगी ।आप में काम करने की निपुणता पहले से बेहतर रहेगी. यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो नई विचारधारा द्वारा काम करें.
धनु- आज के दिन गहन विचारों से बचते हुए, प्रसन्नता के साथ दिन व्यतीत करें. कर्मक्षेत्र की बात करें तो जो लोग मैनेजमेंट से जुड़े हैं उनको अच्छी सफलता मिल सकती है. टीम को अच्छी सलाह व अच्छा मार्गदर्शन दे पाएंगे. व्यवसाय में यदि नुकसान चल रहा है तो उसको ठीक करने का मार्ग खोजना होगा.विदेश से जुड़े हुए काम आपके पूरे होंगे. पारिवारिक कार्यों में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. काम का तनाव कम होगा.
मकर- आज के दिन चल रहे प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी, तो वहीं जो लोग शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में हैं उनके लिए भी सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. बड़े निवेशों में घाटा होने की आशंका बनी हुई है. कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी साथ ही सहयोगियों से तालमेल और सहयोग मिलेगा. लकड़ी का कारोबार करने वालों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लग सकते हैं.काम करने की दक्षता आज के दिन आपको सफलता की सीढ़ी तक लेकर जाएगी. आपके हुनर को सराहा जाएगा. संतुष्टि प्राप्त होगी.
कुम्भ- आज के दिन आर्थिक विषयों को लेकर कुछ सोच-विचार में पड़ सकते हैं. वाणी में प्रखरता रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर अपनी बात को कह पाने में भी सक्षम होंगे. अनुभवी और विद्वान लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा जो आपको लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक होगी. थोक के व्यापारियों को अधिक संघर्ष करना होगा लेकिन आर्थिक आशा कम ही रखनी चाहिए. आपका काम बहुत ख़ूबसूरत तरीके से पूरा होगा. नए तरीकों से आप काम करने का प्रयास करेंगे. भाग्य आपका पूरा साथ दे रहा है.
मीन- आज के दिन सामाजिक दायरे को बढ़ाने का प्रयास करें. नौकरीपेशा की बात करें तो किसी बड़े अधिकारी से विवाद हो सकता है. टेलीकम्यूनिकेशन से संबंधित बिजनेस करने वालों को सरकार की ओर से कोई निराशाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कैश का लेन-देन बिना पेपर वर्क के नहीं करना चाहिए. किसी काम को दोबारा करना पड़ सकता है. कामों में विफलता महसूस होगी. हताशा से न भरें और आगे बढ़ने का प्रयास करें.