1. मेष- रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखें. निष्पक्षता और सद्भाव का व्यवहार समय की जरूरत है. प्लान किए गए कामकाज प्रगति पर रहेंगे. नया काम शुरू करने के लिए अच्छा समय है. शेयर बाजार से जुड़े कारोबार में बेहतर लाभ की संभावना है. कारोबारियों को दिमागी तौर पर सक्रिय रहते हुए निर्णय लेने होंगे. कम अनुभवी या अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई बड़ा निवेश न करें.किसी महिला द्वारा सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही भरपूर मात्रा में पारिवारिक सुख मिलेगा. अपनी मां के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. कोई अच्छी खबर दिन को बेहतर बनाएगी.
  2. वृष- सामाजिक कामकाज में सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है. ध्यान रखें विग्रह के विवादों से दूरी रखना बेहतर होगा. अपनी छवि और विश्वसनीयता के लिए यह बहुत जरूरी है. कार्यक्षमता का कार्य स्थल पर पूरा इस्तेमाल करें. दवा का कारोबारियों के लिए आज मुनाफे का दिन है. फुटकर व्यापारी उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर सावधान रहें. विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में बेहतरीन अवसर मिलेंगे.
  3. मिथुन- आज कोई भी काम बगैर प्लानिंग न शुरू करें. प्रदर्शन बेहतर करने के लिए खुद को मानसिक रूप से बहुत ही सक्रिय रखना होगा. करियर से संबंधित परेशानियां खड़ी हो सकती हैं, इनकी अनदेखी भविष्य में मुश्किल बढ़ा सकती है. कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें, उन्हें एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा दें.स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना है. किसी प्रकार के कागजी कार्यवाही को आज के दिन स्थगित करें. किसी बात को लेकर आप अपने आपको किसी उलझन में महसूस करेंगे.
  4. कर्क- आज कोई भी काम बगैर प्लानिंग न शुरू करें. प्रदर्शन बेहतर करने के लिए खुद को मानसिक रूप से बहुत ही सक्रिय रखना होगा. करियर से संबंधित परेशानियां खड़ी हो सकती हैं, इनकी अनदेखी भविष्य में मुश्किल बढ़ा सकती है. कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें, उन्हें एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा दें. युवाओं को अपने लक्ष्य को लेकर बहुत सतर्कता बरतनी है.
  5. सिंह- कामकाज की चुनौतियां आज के दिन तनाव दे सकती है. आर्थिक तंगी भी मन को थोड़ा परेशान रखेगा. ऑफिस में भरोसेमंद साथियों से कहा सुनी हो सकती है. साथ ही विवाद काम डिस्टर्ब कर सकता है. कोशिश करें खुद को अनायास की बहस को दूर रखें. व्यापार में अचानक बड़े खर्च की संभावना है, नापतोल कर कदम उठाएं. भविष्य के लिए बचत बहुत जरूरी है.
  6. कन्या- आज मानसिक चिंता कई जरूरी काम बिगाड़ सकती है. तनाव को खुद पर हावी न होने दें. ऑफिशल कामकाज में अधिक समय देना पड़ सकता है. बॉस की ओर से दी गई जिम्मेदारी भविष्य में मान बढ़ाएगी. दूध के कारोबारियों को ग्राहकों की शिकायत का सामना करना पड़ सकता है. गुणवत्ता को लेकर बहुत सतर्क रहें.एक अच्छी खबर आज आपके दिन को बेहतर बनाएगी. कहीं न कहीं से खुशखबरी मिलेगी और तनाव कम होगा. आज आपके मन में अलग ख़ुशी बनी रहेगी.
  7. तुला- आज का दिन मिले-जुले परिणाम देने वाला होगा. कोई अपना दुख का कारण हो सकता है. कठिन मुद्दों पर वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन भी मिलेगा, उनको फॉलो करें. कारोबार में लाभ की संभावनाएं हैं, लेकिन शेयर मार्केट को लेकर जरूर सतर्कता रखें. निवेश करने जा रहे हैं तो समझदारी से निर्णय लेना होगा.
  8. वृश्चिक- अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना सीखें. कोई भी फैसला सोच समझ कर लें, किसी को भी क्रोध में आकर उत्तर ना दें, नजदीकी लोग आपसे मुंह मोड़ सकते हैं. एक्सपोर्ट का काम करने वाले व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा. फुटकर कारोबारी कानूनी मामलों को लेकर सचेत रहें. व्यापार से जुड़े कागज और मानक पूरे रखें. .
  9. धनु- आज समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मान मिलेगा. अपना मेलजोल का दायरा बढ़ाएं. गायन में रुचि रखने वालों को अच्छे मौके हाथ लग सकते हैं. ऑफिस में किसी के साथ अहंकार की भाषा में बातचीत ना करें. व्यवहार संयमित और मृदुल रखना होगा. कारोबारी नई डील करने से पहले सभी जरूरी तथ्यों की पड़ताल कर लें.
  10. मकर- आज परिणाम की चिंता किए बगैर सिर्फ काम पर फोकस करें. ध्यान रखें आप का प्रदर्शन भविष्य में करियर पर असर डालेगा. ऑफिस में गलती होने पर बॉस की फटकार सुननी पड़ सकती है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों का कारोबार करने वालों की अच्छी बिक्री होगी.
  11. कुम्भ- आज गंभीर मुद्दों पर हल्की राय छवि खराब कर सकती है. खुद को आत्मविश्वास से भरपूर रखें. मानसिक दृढ़ता के जरिए ऑफिस के सबसे मुश्किल काम भी आसानी से पूरा हो सकेगा. कारोबारियों को बड़े निवेश के बारे में प्लानिंग करनी चाहिए, आने वाले समय में बेहतर लाभ की संभावना है. युवा वर्ग को सोच समझकर बोलने की जरूरत है.
  12. मीन- आज के दिन बिगड़े संबंध सुधारने में सफलता मिलेगी. ऑफिस में मनचाहा काम मिलने से मन प्रसन्न होगा, तो वहीं दूसरी ओर बॉस के मार्गदर्शन से आपके प्रदर्शन में सुधार होगा. कलात्मक कार्यों में भी रुचि बढ़ाएं, समय बर्बाद करने से बचें. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों के हाथ निराशा लगने की आशंका है. खाद्य पदार्थ का काम करने वाले लाभ पाएंगे.