ओडिशा में सरकार संग एमओयू कर पिछे हटी 13 कंपनियां

भुवनेश्वर, सारे भारत में पूंजीवाद को बढावा देने के लिए ,अपने अपने राज्यों में उद्दोग बैठाने के नाम पर आकर्षक योजनाएं परोसती हैं राज्य सरकारें.

उद्दोगपतियों को लुभाने के लिए एक से बढकर एक आकर्षक योजनाओं को पेश किया जाता है ,उद्दोगपतियों के सामने.जमीन, जल,बिजली, सब्सिडी सभी उद्दोगपतियों को कौडियों के भाव परोसी जाती है उद्दोगपतियों को.

उद्देश्य एक ही है राज्य सरकार का कि कैसे भी हो राज्य में इंडस्ट्री आये,लोगों को रोजगार मिले,बेरोजगारी में कमी आये तथा राज्य सरकार को बिक्री पर राजस्व मिले.

इतने पर भी अनेक कंपनियां राज्य सरकार संग एमओयू करकर भी ,राज्य में कई सालों से नहीं आरही है,यहाँ उद्योग नहीं बैठा रही है.ऐसी कंपनियों की संख्या है 13.राज्य सरकार को चाहिए कि इन कंपनियों से संपर्क कर इंडस्ट्री बैठाने में उनको सक्रिय सहयोग करे,इससे राज्य में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे तथा ओडिशा भी राजस्व के मामले में लाभान्वित होगा.

You may have missed