दिन में जन्मजन्मांतर साथ के शादी के फेरे, रात में दुल्हन फरार दुल्हा पहुंचा थाने

दिन में जन्मजन्मांतर साथ के शादी के फेरे
रात में दुल्हन फरार
दुल्हा पहुंचा थाने
मंडल, बेलपडा, बलांगीर, हमारे शास्त्रों में है कि शादी का बंधन जन्मजन्मांतर का होता है. अटूट बंधन होता है ,जिन्दगी भर का.पीढी दर पीढी साथ निभाने का शादी का बंधन होता है.
लेकिन आजकल के जमाने में सबकुछ संभव है.यहाँ तक कि सात फेरों में अर्थात जितना समय शादी की रस्मों में लगता है,उतनी घंटा भी शादी नहीं टिकती.
ठीक ऐसी ही घटना घटी है बलांगीर जिले के बेलपडा थाना क्षेत्र के मंडल गांव में.यहाँ दिन में शादी धूमधाम से संपन्न हुई.लोगों ने भोज का आनंद लिया.
अचानक रात्रि में दुल्हन गायब होगयी. घर में जैसे मातम छागया.गांव में ढूंढा गया. दुल्हन कहीं नहीं मिलने पर दुल्हा पहुंचा थाने फरियाद लेकर.अब पुलिस दुल्हन के खोजमें लगी है.