अब बूढे होंगे जवान : 25 साल पिछे जायेगी उम्र

अब बूढे होंगे जवान
25 साल पिछे जायेगी उम्र
इजरायल वैज्ञानिकों का दावा

तेलअबीब,जेरुसलम, विश्व में हर किसी की तमन्ना रहती है चीर युवा दिखने की,दिखाने की.अब अनेक अनेक बूढों के युवा दिखने के सपने साकार होने का समय आगया है.

अब बूढों को युवा दिखने, दिखाने के लिए हेयरडाइ करने की भी जरूरत नहीं पडेगी. गंजेपन वालों को भी बडी राहत मिलेगी .घने काले बाल खोपड़ी पर उग आयेंगे तथा आप फिर से गुजरी जवानी प्राप्त कर गुजरे समय में पहुंच जायेंगे,ये दावा है विश्व विख्यात इजरायल के वैज्ञानिकों का.

अब आपकी उम्र 25 साल पिछे चली जायेगी वैज्ञानिक पद्धति द्वारा. इजरायल के वैज्ञानिकों ने चमत्कार उपाय ढूंढ निकाला है इसके लिए. तेलअबीब विश्वविद्दालय और शामिर मेडिकल सेंटर के सम्मिलित प्रयास से ,वहाँ के वैज्ञानिकों के शोध कार्यों से उम्र पिछे की ओर धकेलने में सफलता मिली है.

हाइपरवरिक ओक्सिजन ट्रिटमेंट (एचबिओटि) के जरिए बूढापे को रोकने के साथ साथ रोगों को भी नियंत्रित किया जासकता है.यह शोध युवा वैज्ञानिकों को आगे बढने की प्रेरणा देते हैं तथा साथ में बूढापे के रोगों से पीडित लोगों के मन में नयी आशा का संचार हुआ है .

अलजाइमर जैसी अक्षमता के कारण सृष्टि होने वाले वार्द्धक्य अवस्था के दूरीकरण के लिए दवा तैयारी में यह शोध सहायक का कार्य करेगा.

You may have missed