सरकारी माल लूट से मौजमस्ती, वन अधिकारी बेटे के खाते में 9 •4 करोड़

सरकारी माल लूट से मौजमस्ती
वन अधिकारी बेटे के खाते में 9 •4 करोड़
लाया गया मुंबई से भुवनेश्वर
घर से एयरगन जब्त

भुवनेश्वर, सरकारी माल को किस तरह आसानी से लूटा जाता है,फिर उसे उडाया जाता है ,इसका जीता जागता उदाहरण है आज के दिन भुवनेश्वर स्थित वन अधिकारी अभयकांत के चाल चलन को देखने से पता चलता है.

इनके साहेबजादे तो और भी उस्ताद हैं सरकारी दोनंबरी पैसे लूटने और लूटाने मामले में.हमेशा
हवाई जहाज में घूमना देश विदेश में ,यहाँ तक कि चार्टर्ड प्लेन में भी बापबेटे खूब घूमा करते थे.

बेटे आकाश को ओडिशा विजिलेंस पुलिस मुंबई से भुवनेश्वर जिरह करने के लिए लायी हवाई जहाज से .भ्रष्ट अधिकारी के बेटे की शादी राजस्थान के उदयपुर में होनी थी.

होटल ब्यय 5 करोड़ होता, 20 लाख होटल को एडवांस दिये थे, रसीद जब्त हुई है.सरकारी घर से एक एयरगन की जब्ती भी हुई है.

You may have missed