कटक मारवाड़ी समाज द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र

कटक : कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिवस, एवं पावन पर्व पर कटक मारवाड़ी समाज द्वारा तृतीय निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र (डिस्पेंसरी) का शनिवार दिनांक 28.11.20 सांय 6:30 बजे स्थान कटक मारवाड़ी समाज कार्यालय बालू बाजार स्थित एलपी स्कूल में विधिवत उद्घाटन होगा ।
अध्यक्ष किशन कुमार मोदी, हेमंत अग्रवाल (सचिव), सुरेश भरालावाला (कोषाध्यक्ष) ने कटक मारवाड़ी समाज के तरफ से सभी समाजबंधु, सदस्यगण, सदस्याओं से अनुरोध किया है कि कृपया समय पर एकत्रित होकर पावन दिवस पर तृतीय डिस्पेंसरी के उद्घाटन उत्सव में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करवाएं।
उन्होंने अधिक सूचना देते हुए कहा कि उद्घाटन उत्सव के उपरांत बहुचर्चित एवं अपेक्षित ठोंका पूरी एवं सब्जी के सेवन का विशेष इंतजाम किया गया है।