जानिए कब खुलेगा पूरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर !

पुरी: जगन्नाथ प्रेमी जहां धर्मस्थल के खुलने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं आज एक खबर ने जगन्नाथ प्रेमी के मंदिर को खोलने की उम्मीद जगा दी है। सूत्रों के मुताबिक दिसंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में मंदिर को फिर से खोला जा सकता है। आज श्रीमंदिर मुख्य प्रशासक डॉ कृष्ण कुमार ने यह जानकारी प्रदान की। डॉ कृष्ण कुमार के अनुसार, श्रीमंदिर दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में खुलने वाला है।
उन्होंने आगे कहा कि भक्तों के लिए विशेष एसओपी स्थापित किए जाएंगे। करोना महामारी के कारण मंदिर पिछले 7-8 महीनों से आम जनता के लिए बंद है।