BREAKING : कटक नयासडक फाइनेंस कंपनी लूट का पर्दाफाश ; सभी आरोपी हिरासत में

कटक: नयासडक में IIFL फाइनेंस कंपनी से 20 करोड़ रुपये की लूट घटना। कमिश्नरेट पुलिस ने लूट के सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है। ट्विन सिटी पुलिस कमिशनर सुधांशु सढंगी ने इसकी जानकारी दी।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लुटे गये सोने के साथ बाइक को जब्त कर लिया गया। जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर ने कटक सिटी के पुलिस अधिकारीयो की भी प्रशंसा की।