कटक, जागरण संवादाता। कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से जितनी लोगों की मौत हुई है, उससे कई गुना ज्यादा लोगों की मौत अकेले एससीबी मेडिकल में कोरोना के खौफ के कारण हुई है। जानकारी के मुताबिक साढ़े तीन महीने के लॉकडाउन के दौरान एससीबी मेडिकल में दूसरी बीमारी से पीड़ित 3 हजार लोगों ने दम तोड़ दिया है। इन लोगों के मृत्यु के पीछे का कारण कोरोना भय को माना गया है। क्योंकि कोरोना के भय के कारण विभिन्न गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोग अपना इलाज कराने अस्पताल नहीं गए और जब अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें बचाना मुश्किल हो गया। जानकारी के मुताबिक अनेकों पुराने मरीज जिनका नियमित इलाज चल रहा था वे कोरोना के भय से एससीबी मेडिकल में इलाज के लिए नहीं आ रहे हैं। हालांकि कितने पुराने मरीज इलाज के लिए नहीं आ रहे हैं, उसका तथ्य किसी के पास नहीं है, मगर पिछले साढ़े तीन महीने में 3 हजार से अधिक मरीज की मौत एससीबी मेडिकल में हुई है