मेष- आज खर्च को लेकर संयम दिखाने की जरूरत है, वर्तमान के ऑफर और लाभ देखकर कतई खर्च न करें. घर या कार्यस्थल की छोटी-छोटी बातों को लेकर मूड ऑफ रह सकता है. जरूरी काम पर फोकस बनाए रखें और कार्यस्थल पर लापरवाही या नियमों के उल्लंघन से बचें. अच्छे प्रदर्शन से बॉस की सराहना मिलेगी. पार्टनरशिप में काम कर रहे कारोबारियों के लिए लाभ की स्थिति बन रही है. कानून की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए समय बेहतर है.
वृष – आज दिनचर्या थोड़ी तनावपूर्ण रह सकती है. नौकरी में प्रमोशन में लेकर उम्मीद है, लेकिन सहकर्मियों के साथ कंपटीशन भी बढ़ेगा, लिहाजा प्रोफेशनल तरीके से काम करें. खुदरा कारोबारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. ध्यान रखें कि उत्पाद की गुणवत्ता आपकी पूंजी है, उसमें कमी ना आने दें. आज आलस्य अधिक रहने की संभावना है.
मिथुन- आज के दिन नकारात्मक प्रभाव कम होने से मन शांत रहेगा. आर्थिक रूप से लाभ मिलने की भी संभावना बन रही है. अगर किसी को पैसे उधार दिए हैं तो आज वे वापस आ सकते हैं. कामकाज को लेकर बहुत एक्टिव रहने की जरूरत है. बॉस के साथ कुछ बातों पर विवाद होने की भी आशंका है, ध्यान रखें उनके आदेशों की अवहेलना नुकसानदेह हो सकती है.
कर्क- आज पुराने निवेश आपको लाभ देंगे, ऑफिशियल कामकाज में कड़ी मेहनत की जरूरत होगी. अपने सभी महत्वपूर्ण काम समय पर समाप्त कर लें, बॉस पर अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा. कारोबारियों का दिन लाभदायक है, ग्राहकों की आवाजाही लगी रहेगी. युवा समय का सदुपयोग करें, निकट भविष्य में सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ रही है.
सिहं- आज दूसरों के साथ तालमेल बनाकर रखने की जरूरत है. विवादों में फंसने की आशंका है, इसलिए वरिष्ठ या अनुभवी व्यक्ति की सलाह की अनदेखी कतई ना करें. ऑफिस में आप की स्थितियां मजबूत दिख रही हैं, लेकिन विरोधी पक्ष आपको पीछे करने के प्रयास में लगा रहेगा. केमिकल फैक्ट्री या केमिकल प्रोडक्ट का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा.
कन्या- किसी की देखा देखी खर्च कर जमा पूंजी न गंवाएं. ऐसा कर न सिर्फ वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी आप खुद को नुकसान में धकेल रहे होंगे. पब्लिक डीलिंग करने वालों को आज सजग रहने की जरूरत है, टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को क्लाइंट से अच्छा व्यवहार करते हुए काम करना होगा. पार्लर-बुटीक आदि का काम शुरू करना चाहते हैं तो समय बहुत उपयुक्त है.
तुला- अपनी कमाई और खर्च के बीच तालमेल बनाना सीखें. कामकाज के लिए खुद को अपडेट रखना होगा. ऑफिशियल कामकाज बढ़ने से मूड ऑफ रहेगा. ध्यान रखें कि टीम वर्क के साथ काम करना अच्छा परिणाम देगा. स्टेशनरी का कारोबार करने वाले व्यापारियों की बिक्री बढ़ेगी, जिससे मुनाफा भी होगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. वाहन बिगड़ने से यात्रा के दौरान परेशानी हो सकती है.
वृश्चिक- स्वभाव में विनम्रता के माध्यम से आप सभी का दिल जीतेंगे. ध्यान रखें मुंह से कोई कटु बात न निकले, नजदीकी लोगों का मन खराब करे. कोई अपनी बात आपको सुनाना चाहता है तो उसे तीखी प्रतिक्रिया न दें. भविष्य की चिंता में अटके रहे तो वर्तमान भी खराब हो सकता है. इसलिए जो कर रहे हैं, उसी में मन लगाकर परिश्रम करें. कामकाज में छोटी सी गलती नकारात्मक साबित हो सकती है.
धनु- आज आपका क्रोध दूसरों का अहित कर सकता है, थोड़ा संयमित रहना होगा. गंभीर मुद्दों पर बहुत विचार करने के बाद ही निर्णय लें. किसी काम के लिए अगर कर्ज लेना चाहते हैं तो थोड़ा ठहर जाएं, स्थितियां अभी अनुकूल नहीं हैं. धन संभाल कर खर्च करें, अनावश्यक चीजों की खरीदारी में रुपए गंवाना भविष्य के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. कार्यस्थल पर आज कामकाज का दबाव घटेगा, जिसका असर घटे तनाव के तौर पर दिखेगा. व्यापारियों के लिए लाभ कमाने का दिन है.
मकर- आज बातों में गंभीरता और विश्वसनीयता बनाए रखें. कोई भी हल्की बात करना आपको शर्मिंदगी में डाल सकता है. सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा है. टारगेट बेस्ड काम करने वाले लोगों को जल्द अच्छा मुनाफा मिलेगा. हार्डवेयर के कारोबारी सामान की क्वालिटी को लेकर सतर्क रहें. निकट भविष्य में ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ने की संभावना है. बड़ी कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थी आलस्य बिल्कुल न करें.
कुम्भ- आज का दिन पूरी प्रसन्नता के साथ बीतेगा. आर्थिक स्तर पर की गई प्लानिंग कारगर रहेगी. हर काम में सफलता की प्रबल संभावना है. कारोबार में भी मिलने वाले परिणाम पार्टनर और आपके लिए संतोषजनक रहेंगे. दिनचर्या में सुधार की प्लानिंग करें. खुद को ध्यान और सत्संग से जोड़ने का प्रयास करें. कामकाज के संबंध में अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है, पहले से मानसिक तौर पर तैयारी करके रखें. विदेशी सामान की खरीद बिक्री करने वालों को अच्छा लाभ होगा.
मीन- राजनीति से जुड़े लोगों को अब अपना नेटवर्क बढ़ाना होगा, ध्यान रखें कि आपके विश्वसनीय लोग नाराज न होने पाएं. अपनी प्लानिंग और गतिविधियों में उनकी भागीदारी की अनदेखी न करें. कार्यस्थल पर कामकाज सामान्य और स्थितियां अनुकूल रहेंगी. व्यापार बढ़ाने का सही समय है, फील्ड के जानकारों की सलाह लेकर बड़ा निवेश या डील कर सकते हैं. युवा वर्ग के लिए दिन शुभ है, परिणाम जल्द मिलने की उम्मीद है ।