निर्गुन्डी में नकली जर्दा फैक्ट्री जब्त : बैंग में रखे 30 लाख रुपयों का राज खुला

क्रांति ओडिशा न्यूज
निर्गुन्डी में नकली जर्दा फैक्ट्री जब्त : बैंग में रखे 30 लाख रुपयों का राज खुला
भुवनेश्वर, कटक,निर्गुन्डी, तीन रोज पहले भुवनेश्वर से पकडे गये एक शख्स के पास से 30 लाख रुपयों से भरी एक बैग सुबह सुबह जब्त हुई थी.बैग के बारे में ब्यक्ति ने कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया पुलिस वालों को.
एक ब्यक्ति बैग का दावेदार पुलिस के सामने उपस्थित हुआ.उसने भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया पुलिस को. पुलिस ने सख्ती दिखाई, उसने सारे राज खोल दिये.
उसी आधार पर पुलिस ने निर्गुन्डी रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक भाडे के मकान में चल रहे नकली गुटखा, जर्दा फैक्ट्री पर धावा बोला. लाखों की पैकिंग मशीनें, कच्चा माल जब्त हुआ.
इस केस में 2 कर्मचारी पकडे गये.नकली जर्दा फैक्ट्री मालिक क्षीरोद नाथ फरार होगया है.पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए जगह जगह दबिश दी है.इनकम टैक्स, जीएसटी केस भी बन गया है.