अब आयुर्वेद डोक्टर करेंगे ओपरेशन : चिकित्सा में क्रांतिकारी बदलाव , सर्जरी डोक्टर संघ का विरोध

क्रांति ओडिशा न्यूज
अब आयुर्वेद डोक्टर करेंगे ओपरेशन : चिकित्सा में क्रांतिकारी बदलाव , सर्जरी डोक्टर संघ का विरोध
नयीदिल्ली, भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए तय किया है कि अब से देश भर में आयुर्वेद डोक्टरों द्वारा भी ओपरेशन थियेटर में ओपरेशन किया जायेगा. भारत सरकार के इस फैसले का सर्जरी डोक्टर संघ ने घोर विरोध किया है.
उल्लेखनीय है कि देश में बढते मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने सीमित क्षेत्र में आयुर्वेदिक डोक्टरों द्वारा ओपरेशन का निर्णय लिया है.इस फैसले से जहाँ एक तरफ रोगियों को सस्ते में इलाज मिलेगा, वहीं मेडिकल डोक्टरों की कमि से भी देश को छुटकारा मिलेगा.
एक और इसमें खास बात यह है कि आयुर्वेद डोक्टर पोस्ट ग्रेजुएशन में पहले ओपीडी में ओपरेशन की पढाई करेंगे, फिर ओपरेशन करेंगे, इसमें खतरे की कोई बात ही नहीं है.