BHUBANESWAR CITY : भुवनेश्वर शहर में एक दिन में 46 कोरोना पॉजिटिव, जानिये कहाँ से

3D illustration
भुवनेश्वर : आज राज्य में 778 पाये जाने की सूचना थी। खोर्धा जिला में 61 पॉजिटिव पाये जाने की सूचना थी। हमने आपको यह सूचना सब से पहले दे दी थी। अभी अभी भुवनेश्वर मुनिसिपाल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इनमें से 46 कोरोना पॉजिटिव केवल भुवनेश्वर महानगर छेत्र से है। आज भुवनेश्वर में 36 स्थानीय संक्रमित सामने आए हैं . इसमें से 4 केस रसूल गड़ से, 4 केस नयापल्लि से, 3 केस बरमुंडा से है ।अभी अभी भुवनेश्वर महानगर निगम ने अपनी सूचना में कहा कि 10 केस संगरोध से है ।इसके अलावा आज करीब करीब 100 कोरोना मरीज़ स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं। बी. एम. सी के सूचना अनुसार आज 68 मरीज़ स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं यह एक बहुत बड़ी अच्छी खबर है। बीएमसी के सूचना अनुसार भुवनेश्वर से कुल 30,418 पॉजिटिव पाए गए हैं । इसमें से 29,603 जन स्वास्थ हो कर घर लौटे हैं । आब तक 592 जन कोरोना आक्रांत हॉस्पिटल में भर्ती है और 202 जन कोरोना से जान गवाए हैं।
You must be logged in to post a comment.