ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 2 पुलिस लोकअप में मौत  : जनता में फूटा रोष  ; पुलिस की हालत पतली

क्रांति ओडिशा न्यूज

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 2 पुलिस लोकअप में मौत  : जनता में फूटा रोष  ; पुलिस की हालत पतली

पुरी,कल एक ही दिन में ओडिशा की 2 अलग अलग जगहों में पुलिस हाजत में मौत होगयी है 2 लोगों की.दोनों ही जगह जनता और पुलिस आमने सामने हैं.

प्रथम घटना पुरी की है यहाँ एक जन की हाजत मृत्यु पर काफी बवाल खडा होगया. घंटों पुलिस और जनता में आपस में धक्का मुक्की चलती रही.यहाँ पुलिस ने अभियुक्त को थाने में पीटाई कर मारने पश्चात शव भी परिजनों को नहीं दिया तथा उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इससे जनता काफी आक्रोश में दिखाई देरही है.

दूसरी घटना बीरमित्रपुर की है.यहाँ भी पुलिस ने हाजत में पीटकर एक जन को मारडाला.इसकी खबर फैलते ही वहाँ जबरदस्त हंगामा खडा होगया. इसे संभावना पुलिस के वश की बात नहीं रही.6 प्लाटून पुलिस फोर्स तुरंत मंगाया गया. गुस्साए लोगों ने थाना का घेराव किया. उत्तेजना जारी है.दोनों ही केस में पुलिस भी अपनी सफाई पेश कर रही है.