पूरी हवालात मृत्यु मामला : SP अखिलेश्वर सिंह के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला

  • पूरी हवालात मृत्यु मामला

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देश पर होगी जांच : अखिलेश्वर सिंह

  • पुरी में पहुंचे 20 भाजपा विधायक , SP अखिलेश्वर सिंह के तबादले की मांग

पुरी: बासेली थाने के हवालात में एक युवक की मृत्यु की घटना नया राजनीतिक रंग ले रही है। पूरी SP अखिलेश्वर सिंह के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। राज्य के विपक्ष नेता प्रदीप कुमार गायक भाजपा के वरिष्ठ नेता जय नारायण मिश्र समेत कुल 20 विधायक पूरी विधायक जयंती सड़ंगी के साथ मिककर जिला एसपी कार्यालय को घेराव किया।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए विपक्ष के नेता प्रदीप नायक ने कहा हम मृतक के घरवालों से मिले और सरकार से मांग किया है एक करोड़ रूपया मुआवजा दिए जाए। साथ ही तुरंत एसपी को कार्य से निकाला जाए । थाना प्रभारी को भी निकाला जाए। उन्होने कहा कि तत्काल कल विधानसभा में इस बारे में भी चर्चा किया जाएंगे ।

भाजपा नेता जय नारायण मिश्र ने कहा यहां के यह एसपी उड़िया लोगों को इस तरह बर्ताव करता हैं, यह सबको कीड़े मकोड़े मानता हैं। इंसान को मारना कोई इसके लिए बड़ी बात नहीं है । श्री मिश्रा ने कहा कि एसपी का व्यवहार ही ऐसा है इसीलिए उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए और विधानसभा में हम सब एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे ।

भाजपा ने आरोप लगया की पुलिस हिरासत में रमेश नाम का एक युवक को पीट-पीटकर पुलिस ने मार डाला। सभी भाजपा नेता एसपी और बसेली शाही थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की 302 पर मामला दर्ज करने की मांग की इसके साथ मृतक परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग की।

इस घटनाक्रम में अधिवक्ताओं में भी अधिवक्ता गोपाल पंडा थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत थाने में किया है। ऐसे ही जागरण मंच के तरफ से उड़ीसा मानवाधिकार लिखित शिकायत किया गया है । अब पुरी तनाव की स्थिति में है।

You may have missed