कोविद टिका पर नवीन ने ओडिशा वासियों को दिखाये सुनहरे सपने : स्वास्थ्यकर्मि,गर्भवती, बुजुर्गों को प्राथमिकता

क्रांति ओडिशा न्यूज
कोविद टिका पर नवीन ने ओडिशा वासियों को दिखाये सुनहरे सपने : स्वास्थ्यकर्मि,गर्भवती, बुजुर्गों को प्राथमिकता
भुवनेश्वर, ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि जल्द ओडिशा वासियों को कोविद टिके उपलब्ध होंगे. इसके साथ साथ उन्होंने प्राथमिकता पर किन्हें टिके दिये जायेंगे ,यह भी ऐलान किया है. उनके ऐलान के अनुसार ओडिशा में सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों, गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों को टिके में प्राथमिकता दीजायेगी,ऐसा ऐलान भी किया है.