कटक में ठाकुरजी को छपन भोग अर्पित, साथ मे भजन

कटक : भक्ति का मुख्य बिंदु है अपने आराध्य के प्रति मन के भाव. उस मन के भाव के अनुरूप ही सारे क्रियाकलाप सम्पन होते है. भगवान कृष्ण की यह इच्छा है इसी भाव को मन मे रखते हुए हम अपने आराध्य को प्रसाद स्वयं बनाकर खिलाते है.

ठाकुर जी क्या खाना चाहते है किस प्रकार का स्वाद उनको पसंद है यही सोचकर कटक की एक महिला ने सारे मिठाई, व्यंजन स्वयं हाथ से बनाकर ठाकुर जी को छपन भोग अर्पित किया. ठाकुर जी ने यह सारे व्यंजन ओर मिठाई को बहुत प्रेम से ग्रहण भी किया, क्योकि कन्हैया सिर्फ प्रेम के भूखे है, उसी प्रेम के कारण ठाकुर जी को अच्छा लगा.

उपस्थित सारे भक्तो को वो बहुत ही स्वादिस्ट भी लगा, जिसमे कटक के जाने माने भजन गायक दिनेश जोशी और निर्मल पूर्वा ने भजनों की वर्षा करके उस प्रसाद को ओर भी आनन्द दायक बनाया।