अप्रवासी समाज ने सरकार के फैसले का स्वागत किया – नंदलाल सिंह

कटक: कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रेम और आस्था के महापर्व छठ पूजा ने कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा हुआ है।इसी क्रम में छठ पूजा 20 और 21 नवबंर को आयोजित किया जाना था परन्तु राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश ने रोक लगा दी।

नंदलाल सिंह

यह जानकारी विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। अप्रवासी समाज के राज्य संयोजक श्री नंदलाल सिंह जी ने खास बातचीत में बताया कि राज्य कोरोना के कारण एक कठिन दौर से गुजर रहा है। ऐसी स्थिति में सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हर कदम उठा रही है। छठ पूजा के दिन काफी संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु नदियों के किनारे और तटों पर पवित्र डुबकी लगाते हैं। छठ पूजा के दिन नदियों के किनारे और तटों पर काफी भीड़ होती है, ऐसी स्थिति में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

इसलिए सार्वजनिक आयोजन पर पाबंदी लगायी गई है।सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस पवित्र त्योहार को अपने-अपने घरों में मनाएं।साथ ही कोविड के नियमों का पालन भी करें। राज्य संयोजक नंदलाल सिंह जी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और समाज से आग्रह किया है कि वह इस आदेश का पालन करें।

You may have missed